IPL 2018 : Shikhar Dhawan Misfields, Wife Ayesha Dhawan reaction is worth to watch | वनइंडिया हिंदी

2018-05-05 12

Shikhar Dhawan Misfields and Wife Ayesha Dhawan reaction is worth to watch. Shreyas Iyer played a shot on full toss. Dhawan failed to bend down properly. Dhawan misfields and result came in Boundary. Shikhar dhawan wife's reacts on hubby's mistake.

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच में एक खास पल देखने को मिला. जब शिखर धवन ने मिसफिल्ड किया. हुआ ये कि 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रेयस अय्यर ने लॉन्ग ऑफ पर संदीप शर्मा को चौका दे मारा. हालांकि, वहां बॉल रोकने के लिए शिखर धवन मौजूद थे. लेकिन, टीम इंडिया के इस गब्बर ने मौका गंवाया और चौका जाने दिया. इसके बाद गेंदबाज संदीप शर्मा जरुर हैरान हुए. लेकिन, उनसे भी ज्यादा जो हैरान थे, वो शिखर धवन की पति आयशा धवन थी. शिखर की इस गलती पर आयशा ने अपने हाथों से मुंह को ढंक लिया और गलती का एहसास की.

Free Traffic Exchange